देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। आरएल सर्राफ हाई स्कूल देवघर के मैदान में 26 नवंबर बुधवार से 4 दिसंबर 2025 तक ब्रह्मलीन गुरुदेव परमहंस स्वामी शारदानन्द सरस्वतीजी महाराज की पावन स्मृति में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द सरस्वतीजी महाराज के मार्गदर्शन में विश्व शांति एवं जनकल्याणार्थ विराट महोत्सव के तहत अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। अतिरुद्र महायज्ञ से पूर्व नगर वासियों को आमंत्रण देने के लिए मंगलवार को भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा वैद्यनाथधाम गौशाला परिसर से निकाली गई। यह शोभा यात्रा वैद्यनाथधाम गौशाला परिसर से निकालकर मंदिर मोड़, शिक्षा सभा चौक, आजाद चौक, टावर चौक, रॉय एंड कंपनी मोड़ होते हुए बजरंगी चौक से कथा स्थल तक पहुंची। जहां शोभा यात्रा का समपान हुआ। इस शोभा यात्रा में भगवान शिव, गणेश, ब्रह्मा, विष...