देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा जानकारी दी कि अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 25 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक हो रहा है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सुनने के लिए अत्यधिक श्रद्धालुओं के भीड़ होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं के वाहनों का आवागमन को लेकर देवघर शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या बने रहने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए श्रद्धालुओं के वाहनों में चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल, टोटो/टेम्पू एवं अन्य वाहनों का पार्किंग स्थल, वन वे, नो इन्ट्री एवं रूट डार्यवट जोन बनाए जाने की अति आवश्यकता प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों का पार्किंग स्थल कांग्रेस कार्यालय कैंपस पार्किंग स्थल, अतिरूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम...