गोरखपुर, अप्रैल 7 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण को वित्त वर्ष 2024-25 में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग से अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर माह तक की 02 फीसदी अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क धनराशि के रूप में 3.61 करोड़ रुपये मिले हैं। यह धनराशि प्राधिकरण क्षेत्र में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री होने पर अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क के रूप में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग वसूल करता है। इसे प्राधिकरण अवस्थापना निधि के रूप में प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्यो में इस्तेमाल करता है। प्राधिकरण को मिलने वाली यह तीसरी किस्त है। इसके पूर्व मार्च माह में जुलाई, अगस्त और सितंबर की दूसरी किस्त के रूप में 3.08 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि प्रथम किस्त के रूप में अप्रैल, मई और जून माह के 4.31 करोड़ रुपये मिले थे। तीन किस्त में अब तक प्राधिकरण को तकरीबन 11 कर...