हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्रों को तत्काल शुरू करने और तृतीय, पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क को समाप्त करने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। यहां आर्यन बेलवाल, योगेश चंदोला, दीपक पवार, चंद्रकांत, गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...