जामताड़ा, मई 13 -- नारायणपुर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस टू नारायणपुर में समेकित जनजाति विभाग अभिकरण जामताड़ा एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद जामताड़ा के द्वारा बनने वाले अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास विद्यालय की छात्रा कंचन कुमारी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया। मौके पर मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य ओर शिक्षा के क्षेत्र में मेरा विशेष ध्यान है। मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्राओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आरके पलस-2 नारायणपुर जामताड़ा जिला का सबसे बड़ा विद्यालय है। यहां बच्चे बिना भेद-भाव के शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसलिए मैं हमेशा से इस विद्यालय के विकास को लेकर तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों को उच्च शिक्ष...