बेगुसराय, जनवरी 29 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने बरौनी बाजार से जंक्शन होकर जाने वाले सभी अतिरिक्त रास्तों को बंद कर दिया है। बरौनी स्टेशन से जगजीवन राम रेलवे मार्केट जाने वाले रास्ते भी महीनों से बंद है।अब स्थानीय लोगों को प्लेटफार्मों पर जाने के लिए रेलवे द्वारा बने रैम्प नुमा सीढ़ी से ही आना जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता खुला होने से आवाजाही करने में काफी सहूलियत होती थी। अब लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बाबत मनोज कुमार, लुखो, राजू शर्मा आदि स्थानीय लोगों ने डीआरएम से गुहार लगाकर बंद रास्ते को खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...