फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शुक्रवार को अनाज मंडी और नागरिक अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में किसानों और आढ़तियों से सीधे संवाद किया और फसल की गुणवत्ता, नमी और उठान की प्रक्रिया को खुद देखा। उन्होंने मंडी में गेट पास की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने ट्रांसपोर्ट और बारदाना की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया ताकि किसान आसानी से अपनी फसल बेच सकें। अनाज मंडी का दौरा करते हुए एसीएस सुधीर राजपाल ने धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में फसल की उठान समय पर की जाए और किसानों के खाते में भुगतान तुरंत हो। किसानों ने खाद और अन्य कृषि सामग्री की उपलब्धता की मांग की, जिस पर एसीएस न...