नोएडा, जून 25 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर क्षेत्र के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिलने, बैक लीज और आबादी के मामलों को लेकर किसान आंदोलन करेंगे। किसान एकता महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बुधवार को किसान एकता महासंघ की बैठक अट्टा फतेहपुर गांव में मोहम्मद नब्बी अहमद के आवास पर राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मास्टर इंद्रपाल एवं संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण गांव के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने और आबादी के मामलों को निस्तारण करने में लापरवाही बरत रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेंद...