इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इकदिल, संवाददाता। ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज में शनिवार दोपहर फीस को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा कर दिया। छात्राओं का आरोप था कि उनसे एडमिशन के समय ही 650 रुपये फीस के तौर पर ले लिए गए थे, लेकिन अब स्कूल प्रशासन की ओर से 170 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर मांगे जा रहे हैं। इसी को लेकर छात्राओं ने पहले स्कूल में विरोध जताया और बाद में थाने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अचानक छात्राओं के समूह के थाने पहुंचने पर माहौल एक समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूछा कि उन्हें दोबारा फीस क्यों देनी पड़ रही है, तो साफ जवाब नहीं दिया गया। एडमिशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि पूरे सत्र की फीस जमा हो चुकी है। अब अचानक से 170 रुपये परीक्षा शुल्क मांगना गलत है...