गिरडीह, जुलाई 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। गिरिडीह में चार अतिरिक्त प्रखंडों के सृजन की चर्चा होते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रखंड निर्माण फिलहाल यहां एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। बात जमुआ की करें तो यहां दो प्रखंडों मसलन नवडीहा और हीरोडीह को प्रखंड बनाने की मांग काफी पुरानी है। 1980 की दशक से ही इन दोनों स्थानों को जमुआ से अलग कर प्रखंड का दर्जा देने के लिए जनसंघर्ष चल रहा था। एकीकृत बिहार और बाद में बने झारखंड विधानसभा में भी यहां के जन प्रतिनिधियों ने इस संबंध में आवाज उठाई थी। हालांकि अभी अधिकृत तौर पर प्रखंड निर्माण को लेकर सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। फिर भी गिरिडीह जिले में अहिल्यापुर, कोवाड़, नवडीहा और हीरोडीह को प्रखंड बनाने की चर्चा सुर्खियों में है। इस बाबत जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि 200...