रुडकी, अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रुड़की के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने पीएम पोषण योजना में अतिरिक्त पोषण की धनराशि को दोगुना करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि लगभग दस सालों से अतिरिक्त पोषण की धनराशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। जबकि इन दस सालों में महंगाई में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जहां प्रत्येक वर्ष कुकिंग कॉस्ट में कुछ न कुछ वृद्धि की जाती है, वहीं अतिरिक्त पोषण धनराशि में पिछले 10 सालों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अतिरिक्त पोषण को जिन उद्देश्य को पाने के लिए शुरू किया गया था, वह उद्देश्य वर्तमान की धनराशि से पूरे नहीं हो पा रहे है। यदि अतिरिक्त पोषण के उद्देश्यों को पूरा किया जाना है तो अतिरिक्त पोषण ...