एटा, फरवरी 21 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए अति संवेदनशील जनपद में भेजे गये अतिरिक्त पेपर सेटों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानों को सौंपी गई है। स्ट्रांगरूम की अलमारियों की चाबी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को सौंपी जाएगी। बोर्ड की मंशा के बारे में एसएसपी श्याम नारायण सिंह को जानकारी दी गई है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अतिसंवेदनशील जनपदों में शामिल एटा में विषय प्रश्न पत्रों के साथ-साथ बोर्ड से अतिरिक्त पेपर सेट भेजे गये हैं। गुरुवार, शुक्रवार को जलेसर, एटा और अलीगंज तहसील क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्रों को प्रश्न पत्र भेजे गये है। प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी में स्ट्रांगरूम में रखी डबल लॉक अलमारियों में सुरक्षित रखवाया गया है। अतिरिक्त पेपर सेटों का उपयोग विषय परिस्थितियों में ही होना है।...