फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- पलवल। जिला पुलिस लाइन पलवल में सोमवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता खरब ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। निरीक्षण के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई। इसके साथ ही एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई गई। परेड के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को कहा कि पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस बहुत जरूरी है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अगर मानसिक व शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे तो अच्छा काम कर सकेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी रजिस्टर और रिकार्ड पूरी तरह कंप्यूटरीकृत और अपडेट रखें, ताकि उच्चअधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव निर्धारित समय पर भेजे जा सके। अतिरिक्त प...