धनबाद, मई 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता रोजगार सेवकों के स्थानांतरण (पंचायत आवंटन) पर सवाल उठ रहे हैं। मामला गोविंदपुर प्रखंड के मनरेगा से जुड़े रोजगार सेवकों का है। हाल में ही गोविंदपुर अंचल में नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए बीडीओ ने आदेश जारी किया है। इसके बाद नई व्यवस्था कायम की गई है। मनरेगा से जुड़े कर्मी ही नई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। मनरेगा कर्मियों का कहना है कि गोविंदपुर अंचल सहित जिले में कई ऐसी पंचायतें हैं, जो शहरी प्रकृति की हैं। यहां मनरेगा के अधिक योजनाएं नहीं ली जा सकती हैं। ऐसी पंचायतों को अतिरिक्त पंचायत के रूप में मान्यता दी जाती है। ऐसी पंचायतों का काम प्रभार के रूप में चलाया जाता है। निकट की पंचायतों में तैनात रोजगार सेवकों को इन पंचायतों का प्रभार दिया जाता है। मनरेगा कर्मियों का ही कहना है कि हाल में ही गो...