फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के एक निर्माणाधीन अस्पताल से तार चोरी के मामले में प्रयोग की गई कार को जब्त करने के लिए गुरुग्राम पुलिस मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंची। निगम प्रशासन द्वारा लीज पर ली गई इस कार काे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल प्रयोग कर रहे थे। करीब आठ माह पहले नगर निगम प्रशासन ने इस कार को लीज पर लिया था। पुलिस ने इस गाड़ी को जब्त कर आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया। आठ जुलाई को गुरुग्राम के सुशांत लोक थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि छह मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर-44 में निर्माणाधीन अस्पताल की साइट से तार के बंडल चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में फरीदाबाद पहुंचकर आगरा के सलेमपुर धनकर निवासी निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निरंजन गत वर्ष नवंबर माह में हरियाणा कौशल र...