हाथरस, दिसम्बर 30 -- हाथरस। अतिरिक्त दहेज में 8 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बोनई निवासी रीतेश पुत्री रामप्रकाश की शादी मई 2019 में शिशुपाल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी फरौली हाथरस जंक्शन के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें 10 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के आभूषण आदि घरेलू सामान दिया था। ससुरालीजन शादी में दिये गये दानदहेज से संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि शादी के बाद से ही कहने लगे कि तेरे बाप ने हमारे मन मुताबिक सामान शादी में नहीं दिया है। ...