हरदोई, जनवरी 4 -- हरपालपुर। अतिरिक्त दहेज में बाइक व दो लाख की नगदी नहीं मिलने से विवाहिता को मारपीट कर घर से निकल दिया। पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के गांव म्योनी की रहने वाली सोनी यादव पुत्री देशराज ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया हैं कि उसका विवाह 1 जून 2025 को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मोल्हनपुर मजरा अलीगंज ननखेरिया गांव निवासी आलोक के पुत्र भूपेंद्र उर्फ डेनिश के साथ हुआ था।पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर मुझे ससुराल विदा किया था। विवाह के बाद से ही पति भूपेंद्र,ससुर आलोक,सास साधना समेत चार लोग अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल और दो लाख रूपये की मांग शुरू कर प्रताड़ित करने लगे।आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सभी आरोपियों ने...