फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- नगला बीच। थाना रजावली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता लक्ष्मी गुप्ता ने कहा है कि उसके मायके द्वारा शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट न होकर उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार, जब उसने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई। पति अभिषेक गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, सास गुड्डी देवी देवर आकाश गुप्ता ननद शिखा अग्रवाल राजू अग्रवाल और मंगल गर्ग और अन्य परिवारजन उसके साथ मारपीट करने लगे और कहा कि 10 लाख रुपये नहीं दोगी तो इस घर में नहीं रहने देंगे। आरोप है कि 14 सितंबर को आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किय...