हाथरस, दिसम्बर 14 -- अतिरिक्त दहेज में चार लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल के लोग तंग कर रहे हैं। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता के पिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना निवासी मोतीराम पुत्र राम भरोसी ने अपनी बेटी शिवानी की शादी करीब चार साल पहले अर्जुन पुत्र राजवीर निवासी छीतापुरा थाना सैंया जिला आगरा के साथ की थी। शादी में दान उपहार जेवर, नकदी, कपडा बर्तन आदि दिया था। आरोप है कि शादी में दिए गए दान दहेज से बेटी का पति, ससुर, सास, ननद, चचिया सास, सहित लोग सन्तुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में 4 लाख रुपया की मांग करने लगे। मांग पूरी न होन...