हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। अतिरिक्त दहेज में कार व 2 लाख की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर विवाहिता को ससुराल के लोग मायके में छोड़ गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने छर्रा निवासी ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न व शारीरिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली निवासी गोलो पुत्री शहीद की शादी सारिक पुत्र अनीस निवासी सतरापुर थाना छर्रा जिला अलीगढ़ के साथ 11 फरवरी 2022 को हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार करीब 8 लाख बेटी की शादी में खर्च किए थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे। आरोप है कि पति, ससुर, सास, ननद, चच...