हाथरस, अक्टूबर 25 -- दो विवाहिताओं को बच्चों सहित घर से निकाला: आगरा के ध्यानार्थ - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने आगरा निवासी ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर दो विवाहिताओं को बच्चों सहित घर से निकालने का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी सपना पुत्री मुकेश कुमार की शादी विकास यादव और छोटी बहन खूशबू की शादी अंकित यादव निवासी मनोहरपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा के साथ 22 जनवरी 2019 को हुई थी। पिता के दोनों बहनों की शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किया था। जिसमें एक-एक लाख रुपये अलग-अलग हाथ पर, सोने की...