रुडकी, अगस्त 5 -- सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी अजब सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 17 फरवरी 2024 को नगला खिताब निवासी उधम सिंह के साथ हुई थी। उसने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। इसके बाद भी उसकी बेटी को ससुराल में लगातार ताने मारकर उसके साथ मारपीट और पैसों की मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि 11 जून 2025 की रात उसके पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद रचना ने स्वयं थाना सिडकुल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। बाद में उसे महिला हेल्पलाइन ज्वालापुर भेजा गया। जहां काउंसलिंग के बाद उसे लक्सर कोतवाली भेजा गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के अनुसार, महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति उधम सिंह, ससुर सुरेंद्र सिंह, सास और ननद सहित छह लोगों के खिलाफ दहे...