बुलंदशहर, मई 31 -- औरंगाबाद में बृहस्पतिवार की देर शाम अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी की पिटाई करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया ओर घर से भगा दिया। पीड़िता ने पति समेत छह को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि खिड़की स्याना निवासी जमील ने अपनी पुत्री गुलशन का निकाह वर्ष 2012 में नगर के मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी युवक के साथ किया था। बताया जाता है कि जमील ने पुत्री के निकाह में लाखों खर्च किए थे।जिससे ससुराली संतुष्ट नहीं थे। वे आए दिन गुलशन के साथ मारपीट करते हुए दहेज में अतिरिक्त बाइक या एक लाख रुपए की डिमांड करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बृहस्पतिवार की देर शाम ससुरालीजनों ने गुलशन की पिटाई कर दी और उसके समान को घर से बाहर फेंक दिया। गुलशन ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे तीन...