फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- शिकोहाबाद में दहेज लोभियों ने दहेज में कार, दो लाख रुपये न देने से नाराज होकर विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोनी पुत्री प्रमोद कुमार निवासी आलीपुर थाना नसीरपुर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी शादी अखिल प्रताप उर्फ रोहित पुत्र मुकेश कुमार निवासी नगला जवाहर, थाना शिकोहाबाद से 12 नवंबर 2024 को हुई थी। शादी में पीड़िता के परिवार ने 25 लाख रुपये खर्च किए। जिसमें 15 लाख रुपये नगद के साथ ही सभी गृहस्थी के सामान, बाइक के साथ सोने के आभूषण दिए थे। लेकिन शादी में दिए दान दहेज से ससुराली पति, ससुर मुकेश कुमार पुत्र रामसेवक, सास मीना देवी, देवर मोहित, ननद सपना पत्नी शिवाक संतुष्ट नहीं हुए। 11 दिसम्बर को ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर...