हापुड़, जून 13 -- शादी में कार और पांच लाख रूपये न मिलने पर युवक ने दूसरी शादी की। पीडि़ता ने शादी कराने वाले बिचौलिया समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी एक महिला ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उल्लेख किया कि उसकी शादी 2 मार्च 2025 में सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी विजय के साथ हुई थी। पीडि़ता ने बताया कि शादी में कार और पांच लाख रूपये न मिलने से ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त करते हैं। इस बारे में परिजनों को कई बार अवगत कराया, लेकिन समझौता करा दिया गया। आरोप है कि 25 अप्रैल को विजय घर से झूठ बोलकर अपने निजी कार्य से जाने का बहाना कर निकला था, जहां पर उसने अन्य युवती से शादी कर ली है। पीडि़ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के ल...