बदायूं, जुलाई 19 -- अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर एक युवती की शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ससुराल पक्ष ने लास्ट टाइम पर बाइक और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी। जब लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो आरोपियों ने रिश्ता तोड़ दिया। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के रहने वाले वेदपाल पुत्र जोगराज ने मूसाझाग थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शर्मिला की शादी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव दहेमी निवासी शनि पुत्र नेकपाल से तय की थी। रिश्ते की रश्में पूरी हो चुकी थीं और नवंबर में शादी की तारीख भी तय थी। शादी की तैयारियों में कई जगह एडवांस भी दे दिया गया था। पीड़ित के मुताबिक, 12 जुलाई को शनि, उसके पिता नेकपाल और बहन पूनम ने अचानक एक बाइक और एक लाख रुपये की अतिर...