शाहजहांपुर, मार्च 19 -- थाना रोजा में अतिरिक्त दहेज की मांग के लेकर मामला सामने आया जिसमें अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर लड़के के घरवालों ने वालो द्वारा शादी करने से मना कर दिया। मंगलवार को थाना रोजा के गांव मानपुर चचरी के रहने वाले रामगोपाल ने अतिरिक्त दहेज मांगने के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी का विवाह सिंधौली के गांव कीरतपुर के रहने वाले गगन से तय करवाया था, तथा 11 मई को उनकी शादी होने को थी। वहीं लकड़ी के पिता रामऔतार द्वारा रोक की रकम में 51 हजार रुपए दिए गए थे, परंतु शादी के होने से पहले लड़के वालों की मांग बढ़ गई, गगन की मां हंसमुखी व पिता रामनिवास अतिरिक्त दहेज लेने का दवाब बनाने लगे तथा दहेज न देने पर शादी तोड़ने की धमकी दी। जिसके बाद रोजा थाना में लड़के के घरवालों के खिलाफ दहेज प...