फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- जसराना के दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को घर निकालकर देने पर थाना पुलिस ने दो ससुरालीजनों पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की है। मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव सरवा निवासी उदयवीर सिंह ने अपनी पुत्री रवीना की शादी थाना जसराना क्षेत्र के अश्विनी पुत्र रामसेवक निवासी नगला वदिकन के साथ की थी। दहेज में 10 लाख रुपये व अपाचे बाइक, सोने की जंजीर, अंगूठी व घरेलू सामान फ्रिज वाशिंग मशीन इत्यादि दिए थे। ससुरालजनों ने बीते 1 वर्ष पहले षड्यंत्र कर 27 मई 2024 को जमीन जो मैनपुरी में है, उसका बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके सास कमला देवी पत्नी रामसेवक ने अपने नाम करा दिया। दामाद और बेटी ने इस बात का विरोध किया तो सास कमला देवी ने घर से निकालने की धमकी दी और अन्य दहेज मांगने की मांग करती रही। पुलिस ने विवाहिता...