सहारनपुर, मई 24 -- नागल। पुलिस ने बीते माह साधारणसिर निवासी शहजाद की पुत्री के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में जांच के बाद दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को शहजाद ने अपनी पुत्री के ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर पुत्री के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामला समझौते के लिए महिला थाना भिजवा दिया था। लेकिन बार-बार बुलाए जाने के बाद भी दूसरे पक्ष के न पहुंचने के कारण जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...