मुजफ्फर नगर, मई 4 -- मीरापुर के मौहल्ला कोटला निवासी इरशाद पुत्र मंगलू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री फराह का निकाह 24 अप्रैल 2020 को कस्बा फलावदा निवासी बिलाल पुत्र अकबर से किया था। निकाह के कुछ समय बाद से ही बिलाल अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता आ रहा है। आरोप है कि तीन दिन पूर्व अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बिलाल ने फराह के साथ पुनः मारपीट की और उसे अपने साथ मीरापुर लाया और यहां बस स्टैंड के समीप उसे बाइक से नीचे गिराकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच के बाद कारवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...