फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- टूंडला में एक विवाहिता के साथ उसके पति एवं देवर ने अतिरिक्त दहेज को लेकर मारपीट की। पीड़िता ने ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रक्षा देवी पुत्री राजेश बाबू निवासी जलालपुर थाना फरिहा ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि वह अपने घर पर थी। उसके देवर कमरचंद्र उर्फ बल्लू ,पति राज मोहन उर्फ भजन लाल पुत्रगण भजन लाल निवासी राजा का ताल पहले से योजना बनाकर घर पर आए। दोनों शराब पिए हुए थे तथा नशे में उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दोनों लोग शादी के बाद से दहेज की मांग करते चले आये हैं। जबसे उसका भाई पुलिस में लगा है तब से ही पति एवं देवर पैसा मांग रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि जब पति ने जेसीबी खरीदी थी तब भी उसके पति ने दो लाख रुपये लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...