फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- टूंडला, अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता के ससुरालीजनों ने उसको घर से बाहर निकालकर उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। रूबी पुत्री विजेन्द्र सिंह निवासी निजामी बस्ती जैन गली टूंडला ने लिखाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीत रिवाज के साथ 25 जनवरी 2011 को मन्जीत पुत्र उदयवीर सिंह निवासी रजकोरी नई दिल्ली के साथ हुई थी। दान दहेज से मेरे ससुरालीजन खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसके पिता ने पैसे देने से मना किया तो पीड़िता के साथ आएदिन मारपीट व गाली-गलौज होने लगी। जैसे तैसे करके मामला परिजनो ने शांत कराया। फिर एक पति मनजीत, सास पुष्पा देवी, ननद गीता, देवर संजू ने उसको जमकर लाल घूसों से पीटा और अश्लील वीडियो बनाकर मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे...