मैनपुरी, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता को मार डाला। 20 दिन पहले ही विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया था। खास बात ये है कि मृतका की शादी सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। लेकिन शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग करने लगा था। थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला दूंद निवासी कुंवरपाल सिंह ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री संजना की शादी कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी दीपक कुमार जाटव के साथ 20 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मैनपुरी के नुमाइश पंडाल में की थी। कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन बाद में ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा संजना को परेशान किया जाने लगा। जिससे संजना क...