फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- ससुरालियों ने एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए बुरी तरह पीटा। उसका शादी के बाद से ही उत्पीड़न किया। दहेज में मकान और पैथलोजी के उपकरणों और मशीनों की मांग की जाने लगी। विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना रसूलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रसूलपुर में शिफा पुत्री मोहम्मद इस्लाम निवासी रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी फरवरी 2024 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की खातिर उसको परेशान करना शुरू कर दिया था। पति साहिद अली, ससुर चमन खां, सास नूर जहां, जफर अली, नाजरीन, शाकिर, नाजिश, नसीम, तरन्नुम लगातार उसको परेशान करते थे। अतिरिक्त दहेज के रूप में मकान और पैथोलोजी में प्रयोग होने वाले उपकरणों, मशीनों को देने की मांग करन...