बुलंदशहर, फरवरी 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दो विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुखलालपुर निवासी दीपशिखा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 14 माह पूर्व गाजियाबाद के विवेकानंदनगर निवासी युवक के साथ हुई थी ।शादी में उसके परिजनों ने करीब 30 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और 10 लाख रुपए की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगे। उसके पति ने उसे गला दबा कर जान से मारने की कोशिश भी की ।एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति, सास ,ससुर, ननद नंदोई समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी ओर गांव सांवली निवासी ज्योति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी बल्लभगढ़ में तेरह वर्ष पूर्...