हापुड़, जून 19 -- क्षेत्र के गांव दौताई से दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। विवाहिता ने अपने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि कुछ साल पहले ही दौताई में शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। कई बार उसे घर से बाहर निकालने की धमकी दी गई। पीडि़ता का आरोप है कि उसके पति ने तीन तलाक बोलकर तलाक देने की धमकी दी है। इस संबंध में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के बीच कई बार समझौता हो गया है, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पीडि़ता ने को...