हरदोई, मई 13 -- सांडी। एक महिला ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति समेत ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से निकाल देने और मायके आकर दोनों बच्चों के साथ जेवर लेकर चले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच कर रही है। काईमऊ निवासी उजमा ने बताया कि उसकी शादी अरवल थाने के गांव बारामऊ दहेलिया निवासी अतहर से हुई थी। अतिरिक्त दहेज में अतहर बाइक की मांग को लेकर उससे मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि बीते पांच मई को मारपीट होने पर उजमा अपनी मां को बुलाकर उनके साथ मायके काईमऊ आ गई। बताया कि उसी दिन पति के साथ सास शाकिया, ननद साजिया चौपहिया गाड़ी से उसके घर पर आए। उसके साथ मारपीट की। दोनों बच्चों और जेवर लेकर चले गए। मजबूर उजमा ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...