उरई, जुलाई 3 -- कोंच, संवाददाता। पति और ससुरालियों से दहेज की खातिर प्रताड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कहा कि साहेब दहेज की मांग पूरी न होने पर पति तलाक देना चाहते है। कोतवाली के मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी काजल यादव पुत्री बलवंत सिंह पत्नी रामजी यादव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व मेरा विवाह रामजी यादव पुत्र श्याम शरण निवासी मुराजपुर थाना मगनपुर जनपद कानपुर देहात के साथ हुआ था। पहले तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ दिनों से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट व फांसी का फंदा लगाकर मारने की फिराक में हैं । जिससे मैं जान बचाकर अपने भाई व मां के साथ कोंच आ गई। ससुरालीजन दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की बात कह रहे है। जबकि मेरे एक पुत्र है और मैं दोबारा गर्भवती थी लेकिन मार...