हापुड़, जुलाई 10 -- पिलखुवा। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से मारपीट कर दी। आरोप है कि पति तीन तलाक की धमकी देता है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना धौलाना के ईदगाह निवासी सोनिया ने बताया कि उसका निकाह मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी वाहिद के साथ पांच साल पूर्व हुआ था। निकाह के बाद पति, जेठ, सास, नंद, जेठानी समेत अन्य दहेज लाने का दवाब बनाने लगे थे। उनको समझाने के बाद पति दूसरा निकाह करने की धमकी देता है। इसके बाद पिता इस्लाम को जानकारी दी तो पिता ने 80 हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद पति वाहिद और दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया करता था। वहीं 30 जून को उसके पति वाहिद ने दूसरा निकाह कर लिया था। दो जुलाई को वाहिद अपने चार से पांच साथियों के साथ घर आया और उसके व उसकी मां के सा...