फिरोजाबाद, अप्रैल 17 -- थाना टूंडला क्षेत्र में मंगलवार को ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद के मोहल्ला चौराहा निवासी प्रीति पुत्री सत्यप्रकाश राठौर की शादी 12 दिसंबर 2019 को थाना टूंडला के निजामी बस्ती निवासी रोहित राठौर पुत्र ओमप्रकाश राठौर के साथ हुई थी। पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालीजन प्रीति पर मायके से पैसे लाने के लिए दवाब बनाने लगे। आर्थिक स्थिति के कारण वह पैसों की मांग पूरी नहीं कर सके। इसके बाद ससुरालयों ने प्रीति का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आए दिन मारपीट करने लगे। प्रीति ने एक पुत्र को जन्म भी दिया। जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष है। पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर शुरू कर...