अररिया, जनवरी 12 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर चल रही डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों में एक अतिरिक्त डीजल इंजन जोड़े जाने से यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इस व्यवस्था के कारण ट्रेनों का परिचालन अनावश्यक रूप से काफी विलंब से हो रहा है, जिसका सीधा असर यात्रियों के समय और सुविधा पर पड़ रहा है। खासकर कटिहार और जोगबनी स्टेशनों पर इंजन को घूमाने (रिवर्सल) में काफी समय लग रहा है, जिससे ट्रेनें निर्धारित समय से देर से खुल रही हैं। जानकारी के अनुसार डेमू ट्रेनों में सामान्यत: तीन इंजन यूनिट होती हैं, जिनका मेंटेनेंस कटिहार मंडल के सिलीगुड़ी और मालदा में किया जाता है। बैटरी डिस्चार्ज की समस्या सहित अन्य तकनीकी कारणों को देखते हुए एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक, मालीगांव के निर्देश पर सभी डेमू ट्रेनों में एक...