मथुरा, अगस्त 3 -- विद्युत प्रवर्तन दल ने तीन स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। चेकिंग से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। इसमें लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में जेई किशन सोनकर, दिनेश यादव, राजकुमार,नरेन्द्र कुमार, अर्चना सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि ने गौतम नगर सदर बाजार ने चेकिंग की। यहां उपभोक्ता बॉक्स से अतिरिक्त केबल डालकर चोरी करता मिला। टीम ने चुंगी निकासा कोसी एवं अग्रसेन नगर कोसी टाउन में चेकिंग की। यहां भी अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। कॉमार्शियल उपयोग भी मिला। विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विजिलेंस ने गत जुलाई माह में करीब 171 स्थानों पर चेकिंग की। करीब 133 स्थानों पर चोरी के मामले मिले। 25 किलोवाट से ऊपर के 25 मामले थे। एक करोड़ से अधिक का जुर्म...