हरदोई, मई 22 -- हरदोई, संवाददाता। मिश्रिख सांसद अशोक रावत द्वारा कोथावां विकास खंड के तीन परिषदीय विद्यालयों में निर्मित अतिरिक्त कक्ष में अनियमितता किए जाने की शिकायत की जांच में दो कार्यप्रभारी दोषी पाए गए हैं। जांच में प्राथमिक विद्यालय अटिया शाहपुर के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक विद्यालय पाठकपुर के कार्यप्रभारियों पर शासकीय धनराशि को क्षति पहुंचाने का ामला पाया गया है। बीएसए ने दोनो विद्यालयों के कार्यप्रभारियों के विरुद्ध एफआइआर एवं वसूली के निर्देश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया सांसद के दिशा निर्देशों के अंतर्गत अटिया शाहपुर, पाठकपुर व भवानीपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जांच करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित कर दी गई थी। मामले में जिलाधिकारी ने की गई वित्तीय अनियमितता के आ...