सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगवां ब्लाक के बड़ैला गांव में बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। भवन में प्रयोग किए जा रहे सामग्रियों में भी बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष की जांच कराए जाने की मांग की है। बड़ैला उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भूकंपरोधी भवन का निर्माण करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण सुरेंद्र, विश्राम, रामविलास, रामप्रसाद चेरो, जग नारायन, राम केवल, राम सकल खरवार, लाल बहादुर खरवार, राम जग खरवार आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भूकंपरोधी भवन के कुछ मानक हैं जैसे दरवाजे व खिड़की पर भी जैंबस होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। पिलरों में 16 एमएम की छह ...