फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- नूंह, संवाददाता। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को नगर निगम आयुक्त मानेसर के पद पर स्थानांतरण होने पर जिला प्रशासन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। उपायुक्त अखिल पिलानी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि मलिक ने लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में सराहनीय काम किया और जनहित योजनाओं को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विदाई के दौरान प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि नूंह में मिला सहयोग और सम्मान वह कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...