लखनऊ, फरवरी 16 -- कृष्णानगर की विजयनगर चौकी में विवाद और महिला के कपड़े फाड़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित परिवार ने चौकी प्रभारी और कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रविवार को मामले का संज्ञान लेकर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने जांच एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय को सौंपी है। एसीपी जल्द ही दोनों से इस संबंध में पूछताछ करेंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी विजयनगर के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि पूरे मामले में चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र और कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने कहां-कहां लापरवाही बरती? इसके साथ ही पीड़ित महिला के भी एसीपी बयान दर्ज करेंगी। विवाद के बाद जब उसने दूसरे पक्ष से समझौता किया तो...