अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सिमथला में दहेज के लालच में एक बारात बिना विवाह संपन्न किए लौट गई। घटना से दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा देवी पत्नी स्व. रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला खिरनी बाला ने अपनी पुत्री मिथलेश की शादी प्रमोद पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम सिमथला, थाना अतरौली के साथ तय की थी। विवाह से पहले 17 अक्तूबर 2025 को वर पक्ष के लोगों प्रमोद, सरवन, धर्मवीर, रामकिशोर पुत्रगण पुरुषोत्तम तथा पुरुषोत्तम सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्रगण करन सिंह, सुनीता पत्नी सरवन, रूपवती पत्नी पुरुषोत्तम, वीरेश कुमार, विमल कुमार पुत्रगण ओमवीर निवासी नगला हर्जी ने अपने घर पर ही आठ लाख रुपये नकद ले लिए थे। प्रार्थिया गंगा देवी, जो विधवा हैं, ने बताया कि शादी की तैयारियों और दावत में करीब दो ल...