औरंगाबाद, फरवरी 16 -- मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर मिठईयां गांव के समीप शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मिठईयां टोले कैंतिया टांड निवासी स्व. लोचन रिकियासन के पुत्र बालगोविंद भुईयां (50 वर्ष) के रुप में की गई है। घायलों में मिठईयां निवासी कौलेश्वर चौधरी के पुत्र भोला चौधरी और खिरियावां मोड़ निवासी जानकी शर्मा के पुत्र रामचन्द्र शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एक कार पर सवार होकर कुछ लोग प्रयागराज से लौट रहे थे। मिठईयां गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित हुई और एक लूना बाइक में टक्कर मारते हुए दो पैदल यात्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में पैदल यात्री बालगोविंद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह अन्य पुल...