सासाराम, मई 31 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। अतिमी पंचायत का 5वां स्थानीय सम्मेलन सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश एक नाज़ुक स्थिति पर खड़ा है। संविधान व लोकतांत्रिक अधिकारों पर चौतरफा हमला हो रहा है। देश के किसानो को आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। नौजवान रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं। मंहगाई से पूरा आवाम परेशान है। देश में आतंकी हमला पहलगाम में 26 नागरिक मारे गए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। भाकपा माले पूरे बिहार में अपने संगठन को मजबूत करते हुए 2025 बिहार विधानसभा में भाजपा व जदयू गठबंधन को हरा कर नई सरकार बनाने में मदद करेगी। सम्मेलन अतिमी पंचायत ने नौ सदस्यीय कमिटी को चयनित किया। रिं...