सासाराम, जुलाई 1 -- डेहरी, एक संवाददाता। सोन नद पर स्थित अति प्राचीन एनीकट झारखंडी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का काम नगर परिषद द्वारा शुरू किया गया है। मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक के साथ श्रद्धालुओं के लिए धूप व बारिश से बचाव के लिए शेड का निर्माण शुरू किया गया है। इससे शहर के श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही है। बताते चलें कि मंदिर परिसर में हर वर्ष बिहार समेत कई राज्यों से सैकड़ों जोड़ियों की शादियां होती है। विशेषकर सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती है। इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु खुले में मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए लाइन में लगते हैं। ऐसे में धूप व बारिश से परेशानी होती है। शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से भी श्रद्धालु परेशानी रहते थे। नगर परिषद द्वारा जहां मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाये गये हैं। वहीं शौचा...